National : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे सोनिया गांधी और खरगे, बोले ये BJP और RSS का इवेंट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे सोनिया गांधी और खरगे, बोले ये BJP और RSS का इवेंट

Renu Upreti
1 Min Read
Sonia Gandhi and Kharge will not attend Ram Lalla's consecration ceremony.
RAM MANDIR

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। पूरे देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया। हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, नेता अधीर रंजन चौधरी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने इस समारोह को भाजपा और RSS का इवेंट बताया है।

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कई विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा गया था। इससे पहले सीपीएम और शिवसेना पार्टी पहले ही इस समारोह से किनारा कर चुके हैं। वहीं अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने भी इस समारोह में आने से मना कर दिया है। उन्होनें राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपा और आरएसएस की इवेंट बताया है।

जयराम रमेश ने भी किया मना

वहीं कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने भी इस समारोह को स्पष्ट रुप से आरएसएस व भाजपा का कार्यक्रम बताया है। इसलिए पार्टी के नेताओं ने इस समारोह में जाने से मना कर दिया है।   

Share This Article