Sonam Lover Raj Kushwaha Viral Chat Leak: मेघालय हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या के मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को कहा जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सोनम और राज की चैट लीक हो गई है। और अब ये वायरल हो रही हैं।
इस चैट की माने तो सोनम ने शादी के तीसरे दिन ही राज को मैसेज किए थे। जिसमें उसने राज से पति राजा के करीब आने की बात लिखी थी। जो उसे बिलकुल पसंद नहीं आ रहा था। कहा जा रहा है कि इसी के बाद राज और सोनम ने राजा को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। ‘बार-बार टच कर रहा राजा
सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा की चैट हुई लीक Sonam Raj Kushwaha Viral Chat Leak
वायरल हो रही ये चैट सोशल मीडिया पर लोगों के चर्चा का विषय बन गई है। इस कथित चैट में सोनम और राज के बीच निजी बातचीत चल रही है। जिसमें वो कहती है। ये चैट सोनम ने शादी के तीसरे दिन की है। जहां उसने राज को मैसेज किया कि उसका पति राजा उसके करीब आ रहा है। वो उसे टच करने की कोशिश कर रहा है। उसे राजा का करीब आना बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- ‘चिल्लाकर कहा-मार दो इसे…’, सुपारी किलर्स ने बताया Sonam का पूरा प्लान, कुल्हाड़ी भी ऑनलाइन की ऑर्डर
इस चैट में हत्या की साजिश से जुड़े मैसेज होने के भी दावे किए जा रहे है। वायरल हुई इस चैट ने सोनम की छवि को और भी ज्यादा संदिग्ध बना दिया है। बता दें कि खबर उत्तराखंड इस चैट की पुष्टि नहीं करता है। साथ ही पुलिस ने भी इस चैट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सोनम और राज इतने साल से है रिलेशन में
मिली जानकारी के अनुसार सोनम और राज बीते 1.5 साल से रिलेशन में है। राज कुशवाहा सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था। तो वहीं सोनम भी इधर HR की पोजीशन में थी। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और प्यार शुरू हुआ।
चैट में राजा की लोकेशन भी दी गई Raja Raghuwanshi Murder Case
वायरल हो रही चैट में दोनों की बातचीत है। जिसमें सोनम हनीमून के समय अपनी और राजा की लोकेशन भी राज कुशवाह और सुपारी किलर्स को भेजती है। पुलिस की माने तो ये चैट हत्या की प्लानिंग का हिस्सा है। पुलिस फिलहाल मामले में सबूत जूटाने में जुड़ी हुई है। साथ ही सोनम और राज की कॉल रिकॉर्ड्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।