Highlight : गीता भाटी की चप्पल वापस कराओ, सोशल मीडिया में कर रहा ट्रेंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गीता भाटी की चप्पल वापस कराओ, सोशल मीडिया में कर रहा ट्रेंड

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

 

तीन नए कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच किसान आंदोलन में शामिल एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। महिला अपनी सैंडिल खोने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराती नजर आ रही है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। इतना नहीं कुछ यूजर्स ने तो महिला की सैंडिल के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग तक कर डाली।

वीडियो में महिला खुद को किसान आंदोलन में शामिल किसान एकता संघ की महिला मोर्चा शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गीता भाटी बताती नजर आ रही है। किसान आंदोलन में शामिल महिला नेता गीता भाटी की सैंडिल गायब हो गई। इस पर भाटी ने सरकार पर सैंडिल गायब कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मेरी सैंडिल सरकार और पुलिस की साजिश के तहत गायब हुई है।

वीडियो में महिला नेता कहती नजर आती हैं कि मेरी सैंडिल सरकार और पुलिस की मिलीभगत से मेरे पैरों से छीन ली गई, ताकि मैं आगे की लड़ाई नहीं लड़ सकूं। सरकार मेरी सैंडिल गायब कर मुझे दबाना चाहती है। मैं नंगे पैर ही आगे की लड़ाई लड़ूंगी।

एफआईआर दर्ज कराऊंगी इन लोगों के खिलाफ। वैसे भी किसानों के पास खाने को नहीं है, जैसे-तैसे कर मैंने सैंडिल ली, वो भी इस सरकार ने छीन ली, अब कौन सैंडिल वापस करेगा। ये सरकार मेरे सैंडिल वापस करे। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं। दिन भर गीता भाटी के सैंडिल वापस करो ट्रेंड करता रहा।

Share This Article