Entertainment : सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म Kakuda की रिलीज डेट आई सामने, जानें किस दिन देगी दस्तक? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म Kakuda की रिलीज डेट आई सामने, जानें किस दिन देगी दस्तक?

Uma Kothari
2 Min Read
kakuda_sonakshi sinha ritesh deshmukh

सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) आज कल अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें कि 23 जून को वो अभिनेता जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। ऐसे में अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। सोनाक्षी की फिल्म काकुड़ा (Kakuda) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख, आसिफ खान और साकिब सलीम अभिनय करते नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म (Kakuda Release Date)

बता दें कि काकुड़ा’ को भी मुंजा के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने ही डायरेक्ट किया है। बता दें कि हॉरर फिल्म काकुड़ा की रिलीज डेट करीब दो साल से टल रही थी। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया। काकुड़ा 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Kakuda Release Date)पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म की कहानी ( Kakuda Story)

फिल्म काकुड़ा मथुरा के रतोडी गांव की स्टोरी को दर्शाती है। इस गांव में हर घर में सेम बनावट के दो दरवाजे हैं। एक बड़ा और एक छोटा। मंगलवार को ठीक शाम के सात बजे इस छोटे दरवाजे को खोलना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो काकुड़ा का प्रकोप इंसान को सहना पड़ता है। भले ही कहानी उत्तर प्रदेश की हो। लेकिन फिल्म में दिखाए गए सीन गुजरात के है।

Share This Article