Entertainment : Sonakshi Sinha Wedding: बैचलरेट पार्टी में हुमा संग सोनाक्षी ने की मस्ती, जहीर ने भी जमकर लगाए ठुमके, देखिए तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sonakshi Sinha Wedding: बैचलरेट पार्टी में हुमा संग सोनाक्षी ने की मस्ती, जहीर ने भी जमकर लगाए ठुमके, देखिए तस्वीरें

Uma Kothari
2 Min Read
Sonakshi Sinha Wedding bachelorette party photos

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) आज कल सुर्खियों में बनी हुई है। एक्टर जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनेता जहीर इकबाल के साथ शादी(Sonakshi Sinha Wedding) करने जा रही हैं।

ऐसे में शादी से पहले एक्ट्रेस पार्टी करती नजर आई। सोनाक्षी अपनी बैचलरेट पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आईं। ऐसे में चलिए जानते है कि सोनाक्षी ने कैसे अपनी बैचलरेट पार्टी मनाई। साथ ही जहीर की बैचलर पार्टी में क्या हुआ।

बैचलरेट पार्टी में Sonakshi Sinha मस्ती करती आईं नजर

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में शादी से पहले कपल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें बैचलरेट पार्टी की है। जहां सोनाक्षी की पार्टी में अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी शामिल थी।

SONAKSHI SINHA

सोनाक्षी ने अपनी बैचलरेट पार्टी में ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही थी। सोनाक्षी से मैच करते हुए हुमा ने भी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। फोटोज में दोनों पार्टी में मस्ती करती नजर आ रही हैं।

SONAKSHI SINHA

तो वहीं दूल्हे राजा जहीर इकबाल ने भी अपनी बैचलरेट पार्टी की फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जिसमें जहीर अपने फैंड्स के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने एक ग्रुप सेल्फी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, “चलो चलें’।”

SONAKSHI SINHA

बता दें कि दोनों 23 जून को (Sonakshi Sinha Wedding Date) शादी के बंधन में बंधने वाले है। कुछ रिपोर्ट्स मे कहा जा रहा है कि सोनाक्षी के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं है। ऐसे में अब देखना ये है कि कौन-कौन स्टार्स कपल की शादी में शामिल होते है। खबरों की माने तो वेडिंग कार्ड बंट गए है।

Share This Article