National : मुख्तार अंसारी की मूंछो को ताव देता नजर आया बेटा उमर, दफन करने से पहले पढ़ी नमाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुख्तार अंसारी की मूंछो को ताव देता नजर आया बेटा उमर, दफन करने से पहले पढ़ी नमाज

Renu Upreti
2 Min Read
Son Omar was seen waving at Mukhtar Ansari's moustache.
Son Omar was seen waving at Mukhtar Ansari's moustache.

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। कब्रिस्तान में केवल परिवार के लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी अपने पिता की मूंछों को ताव दे रहा है।

अपने पिता की मूंछों को ताव दिया

मुख्तार अंसारी की मूंछों का बहुत शौक था और अक्सर अपनी मूंछों को ताव दिया करता था। उसके दोनों बेटे अब्बास और उमर अंसारी भी मूंछे रखते हैं और अपनी मूंछों को हमेशा अपने पिता की तरह ही ताव देते है। ऐसे में जब मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा निकालने वाली थी, उस दौरान उमर अंसारी आखिरी बार अपने पिता की मूंछों को ताव देते नजर आया।

दफन करने से पहले जनाजे की नमाज पढ़ी

मुख्तार अंसारी को दफन करने से पहले जनाजे की नमाज पढ़ी गई। हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी लगातार वहां पर लोगों के बीच मौजूद रहे और उन्हें समझाते रहे। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार से भी सैकड़ों की संख्या में लोग मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बिहार के बाहुबली नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

हार्ट अटैक से हुई मौत

मुख्तार अंसानृरी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि परिवार ने आरोप लगाया है कि मुख्तार को जेल में धीमा जहर दिया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। परिवार ने जांच की भी मांग की है। सरकार भी इस मामले में कमेटी बना कर जांच के आदेश दे सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इसके संबंध में कोई बयान नहीं आया है। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था।   

Share This Article