Highlight : सेना में अफसर बेटे ने मां को भेजा खर्च, मां ने राहत कोष में दान कर दिये 50 हजार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सेना में अफसर बेटे ने मां को भेजा खर्च, मां ने राहत कोष में दान कर दिये 50 हजार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsपौड़ी: कोरोना संकट में देशभर से मददगार सरकारों को पूरी मदद कर रहे हैं। हर कोई अपने-अपने ढंग और क्षमता के हिसाब से मदद दे रहा है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले का सामने आया है। श्रीनगर निवासी सुनीता गैरोला को उनके बेटे ने खर्च के लिए 50 हजार भेजे थे।

उन्होंने उन पैसों को अपने खर्च के लिए रखने के बजाय पूरे पचास हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता के लिए दान कर दिए। उनके बेटे अमन गैरोला सेना में अफसर हैं। अमन ने ही अपनी मां के लिए महीने के खर्च के तौर पर 50 हजार रुपये भेजे थे।

Share This Article