Entertainment : Son Of Sardaar 2 Trailer: "जनानी वो भी पाकिस्तानी...", सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Son Of Sardaar 2 Trailer: “जनानी वो भी पाकिस्तानी…”, सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Uma Kothari
3 Min Read
Son of sardaar 2 trailer

Son Of Sardaar 2 Trailer Release: अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर से सरदार जी बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। अजय की फेमस कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें अजय और मृणाल ठाकुर की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। इसी बीच एक्शन कॉमेडी इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि एक शादी के लिए कर्नल जस्सी रंधावा को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं।

Son of sardaar 2 trailer

मजेदार है सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर

2 मिनट 56 सेकंड के ‘सन ऑफ सरदार 2′(Son Of Sardaar 2) के ट्रेलर की शुरुआत सन ऑफ सरदार के पहले पार्ट के कुछ सींस के साथ होती है। जिसमें संजय दत्त, बिंदु दारा सिंह आदि सितारे नजर आते हैं। इसमें शुरुआत का सीन अंग्रेजी बेबे को पोल डांस करवाने से की जाती है।

इसी बीच जस्सी तीन लेडीज से मिलता है। जिसमें अजय कहते है कि, “तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो ।” ट्रेलर में अजय और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। ट्रेलर में कहीं-कहीं पर अजय देवगन ने जो सनी देओल के बॉर्डर वाले सीन भी रिक्रिएट किए हैं।

कब रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’? Son Of Sardaar 2 Release Date

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, साहिल मेहता आदि सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त को भी लेने का प्लान था। लेकिन उनके यूके का वीजा रिजेक्ट होने की वजह से वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। 25 जुलाई 2025 को ये सन ऑफ सरदार 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Share This Article