Highlight : बेटे ने पिता से मांगी साइकिल, नहीं दिला पाने पर बना डाली अनोखी 'स्कूटर साइकिल' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटे ने पिता से मांगी साइकिल, नहीं दिला पाने पर बना डाली अनोखी ‘स्कूटर साइकिल’

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
anokha scooter

पंजाब के लुधियाना का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 25 अगस्त को शेयर किया गया है जिसमे एक लड़क स्कूटर कहें या साइकिल चला रहा है। जानकारी मिली है कि एक बेटे ने पिता से साइकिल मांगी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते पिता ने बेटे को नई साइकिल तो नहीं दिलाई लेकिन उसके लिए जुगाड़ से घर बैठे स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल बना डाली. वहीं लड़का पिता के द्वारा बनाया गया वाहन चला रहा है जिसकी वीडियो खूब शेयर की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार मामला पंजाब के लुधियाना के लखोवल गांव का है. जहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले हरमनजोत ने पिता से साइकिल की डिमांड की लेकिन ना ला पाने के कारण हरमनजोत ने पिता के साथ मिलकर एक अनोखी स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल बना डाली जो की चर्चाओं में है।

आप देख सकते हैं कि कैसे लड़का घर से स्कूटर जैसी साइकिल से पैडल मारता हुआ निकलता है औऱ लोग उसका वीडियो बनाते हैं। है. सामने से ये साइकिल स्कूटर और पीछे से साइकिल लग रही है क्योंकि आगे का हिस्सा स्कूटर का है जबकि पीछे का साइकिल का। एएनआई से बातचीत में हरमनजोत ने कहा कि मेरे पिता मुझे कोरोना के दौरान साइकिल नहीं दिला सकते थे इसलिए हमने इसे बनाया.

Share This Article