स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत पुलिस के जवानों ने 11700 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा केदारनाथ परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस की धूम में रंगा केदारनाथ धाम
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम परिसर में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस दौरान श्रद्धालु भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे। बता दें 77वां स्वतंत्रता दिवस रुद्रप्रयाग जनपद में हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।