Highlight : जवानों ने 11700 फीट की ऊंचाई में बाबा केदार के दर में फहराया तिरंगा, भक्ति के साथ देखने को मिली देशभक्ति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जवानों ने 11700 फीट की ऊंचाई में बाबा केदार के दर में फहराया तिरंगा, भक्ति के साथ देखने को मिली देशभक्ति

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
KEDARNATH DHAM DWAJAROHAN

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत पुलिस के जवानों ने 11700 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा केदारनाथ परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

kedarnath temple

स्वतंत्रता दिवस की धूम में रंगा केदारनाथ धाम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम परिसर में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

kedarnath temple

इस दौरान श्रद्धालु भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे। बता दें 77वां स्वतंत्रता दिवस रुद्रप्रयाग जनपद में हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।