Dehradun : ऋषिकेश कोतवाली के सिपाही ने दान किया O+ ब्लड, घायल को दिया जीवनदान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश कोतवाली के सिपाही ने दान किया O+ ब्लड, घायल को दिया जीवनदान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
doon police

doon police

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश की और एक ओर की जान बचाई। जी हां सड़क हादसे में घायल व्यक्ति के लिए ऋषिकेश कोतवाली पुलिस एकबार फिर से मसीहा बनकर आई। बता दें कि सड़क हादसे में घायल टिहरी निवासी रोहित नेगी सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनको कांस्टेबल गौरव पाठक ने रक्तदान किया और उनको नया जीवनदान दिया।

ऋषिकेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सड़क सात मोड़ के पास दुर्घटना में रोहित नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी धुआंधार पिडली टिहरी गढ़वाल घायल हो गए थे। रोहित के भाई मोहित ने ऑपरेशन के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह से मदद मांगी। रोहित ने भाई के ऑपऱेशन के लिए खून की आवश्यकता बताई वो भी O पॉजिटिव। इस पर तुरंत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने स्टाफ के कर्मियों को इसकी जानकारी दी और रक्तदान करने के लिए कहा। ऐसे में कोतवाली ऋषिकेश में तैनात कांस्टेबल गौरव पाठक का ब्लड O पॉजिटिव था। ये सूचना मिलते ही कांस्टेबल तुंरत दान के लिए तैयार हुए और रक्तदान कर युवक की जान बचाई।

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऋषिकेस कोतवाली पुलिस लोगों की मदद के लिए आगे आई है। कई महिला आरक्षी और कास्टेबल समेत दारोगा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कई लोगों को रक्तदान कर कइयों की जान बचा चुके हैं। साथ ही कई घायल व्यक्ति के ऑपरेशन के लिए दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था कर चुके हैं।

घायल व्यक्ति का नाम पता

रोहित नेगी पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी धुआंधार पिडली टिहरी गढ़वाल

Share This Article