Big News : उत्तराखंड : एंबुलेंस चालक को एसओजी ने किया गिरफ्तार,800 की जगह ले रहा था इतने रुपये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : एंबुलेंस चालक को एसओजी ने किया गिरफ्तार,800 की जगह ले रहा था इतने रुपये

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Ambulance manmani

Ambulance manmani

हल्द्वानी : कोरोना काल में दवाइयों, ऑक्सीमीटर, फ्लो मीटर, रेमदेसीविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के कई मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं कोरोनावायरस एंबुलेंस चालक भी मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं और शवों को एंबुलेंस से ले जाने के लिए हजारों रुपए की डिमांड कर रहे हैं। ऐसा ही करता पाया गया हल्द्वानी के मुखानी में एक एंबुलेंस चालक।

जी हां एक एंबुलेंस चालक को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया। बता दें कि हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से गौलापार क्षेत्र को जाने के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित रुपए से करीब 1200 अधिक वसूलता हुआ पाया गया। एसओजी की इस कार्यवाही से क्षेत्र के एंबुलेंस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी भी लगातार जिले की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नकेल कसने में लगी हुई हैं। उन्हें कई दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ एंबुलैंस चालक प्रशासन द्वारा तय रेटों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। ऐसी ही सूचनाओं को पुख्ता करने का जिम्मा उन्होंने एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार को सौंपा। जिस पर एसओजी की टीम ने सूचनाओं के आधार पर सेंट्रल हास्प्टिल के बाहर अपना जाल बिछाया और आजादनगर के लाइन नंबर 5 निवासी शाहरूख खान अपनी एंबुलैंस लेकर खड़ा था। उसके पास एसओजी के जवान मरीज का तीमारदार बनकर गया। उसने बताया कि गौलापार शव ले जाना है। इस पर शाहरूख ने उससे दो हजार रुपये किराया देने के लिए कहा। जबकि गौलापार का किराया प्रशासन ने 800 रूपये तय किया है। एसओजी के जवान ने शाहरूख को दो हजार रुपये दिए। इसी बीच एसओजी की बाकी टीम वहां पहुंच गई और एंबुलैंस चालक शाहरूख को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी पूरे जनपद में जारी रहेगा

Share This Article