Trending : चार साल बाद बंद होने जा रहा है एक्स का विकल्प Koo App, ये है कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चार साल बाद बंद होने जा रहा है एक्स का विकल्प Koo App, ये है कारण

Uma Kothari
2 Min Read
micro blogging site koo is shutting down

एक्स का विकल्प सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) अब बद होने जा रहा है। भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू के फाउंडर परामेय राधाकृष्णा और को-फाउंडर मयक बिदवात्का ने इस बात की जानकारी Linkedin पर दी है। बता दें कि इससे पहले कू की दूसरी कंपनीयों के साथ मर्जर की खबर सामने आ रही है। ऐसे में डील ना होने की वजह से इसे बंद किया जा रहा है।

मर्जर पर नहीं बनी बात

कू के फाउंडर मयंक बिदवात्का ने सोशल मीडिया पर लिख कि पार्टनरशिप को लेकर हो रही बात नहीं बनी। जिसके चलते कू अपनी सेवाएं बंद कर रहा है। पार्टनरशिप को लेकर उन्हें पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिले। साथ ही उन्होंने बताया की हाई टेक्नोलॉजी कॉस्ट की वजह से कू को बंद किया जा रहा है। बता दें कि बीते साल से ही प्लेटफॉर्म ने वर्क फोर्स कम करना जारी कर दिया था।

Koo App एक्स का था विकल्प

इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत सरकारी चैलेंज जीतने से हुई थी। केंद्र सरकार के साल 2020 में ‘आत्‍मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज’ में कू ने जीतकर इसकी शुरुआत की गई। इसे एक्स(ट्विटर) के विकल्प के रूप में लाया गया था। Koo में मंत्री से लेकर सेलेब्रिटी तक के अकांउट बने हुए थे। एक वक्त पर इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 21 लाख तक चली गई थी।

Share This Article