International News : इस देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगने जा रहा बैन, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगने जा रहा बैन, जानें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
Social media is going to be banned in this country for children below 16 years of age

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर बैन लगाने वाला कानून लाने की योजना की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार इस महीने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला कानून पेश करेगी।

सोशल मीडिया से बच्चों को काफी नुकसान हो रहा

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोशल मीडिया से हमारे बच्चों को काफी नुकसान हो रहा है। अब इसे रोकने का टाइम आ गया है। साथ ही उनकी सरकार के मंत्री ने यह भी बता दिया कि कौन-कौन से प्लेटफॉर्म बैन किए जाएंगे।

ये प्लेटफॉर्म भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री ने इस विषय पर विस्तार से बताया है। उन्होनें कहा कि इस कानून के आने के बाद में मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ बाइटडांस का टिकटॉक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का नाम भी शामिल है। इसके अलावा यूट्यूब का नाम भी शामिल हो सकता है। हालांकि, अभी तक इन सोशल मीडिया कंपनियों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।

Share This Article