Big News : उत्तराखंड में रविवार को आए कोरोना के इतने मामले, 1 में ब्लैक फंगस की पुष्टि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में रविवार को आए कोरोना के इतने मामले, 1 में ब्लैक फंगस की पुष्टि

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
uttarakhand corona

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में आज रविवार को कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। बता दें कि आज रविवार को प्रदेशभर में कोरोना के 16 मामले सामने आए हैं तो वहीं एक भी मौत कोरोना मरीजों की नहीं हुई है। बीते दिन शनिवार को एक मरीज की मौत हुई थी। आपको बता दें कि आज 20 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो वहीं राज्य में अब राज्य में सिर्फ 389 एक्टिव केस हैं।

आपको बता दें कि आज अल्मोडा़ में 1, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चंपावत में 1, देहरादून में 7, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 1, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 0, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधम सिंह नगर में 0, उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 343100 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7388 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

ब्लैक फंगस अपडेट

वहीं प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) का एक मामला सामने आया है और किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। आज एक भी ब्लैक फंगस का मरीज स्वास्थ्य नहीं हुआ है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 577 मामले सामने आ चुके हैं। 347 ठीक हो चुके हैं। जबकि 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share This Article