Highlight : चकराता के लोखंडी समेत ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी, कड़ाके की पड़े लगी ठंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चकराता के लोखंडी समेत ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी, कड़ाके की पड़े लगी ठंड

Yogita Bisht
2 Min Read
बर्फबारी चकराता

प्रदेशभर में आज ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। हर्षिल से लेकर चकराता तक बर्फबारी का दौर जारी है। चकराता में आज सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई। जहां पर्यटकों ने आसमान से गिरती बर्फ का आनंद लिया। लगातार बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए चकराता पहुंच रहे हैं।

चकराता के लोखंडी समेत ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी

शुक्रवार देर रात से चकराता में बारिश शुरू हुई और सुबह जौनसार-बावर के ऊंचे इलाकों में शुमार लोखंडी, जाड़ी, मोईला टाप, कोटी और कानासर जैसी ऊंची चोटियों पर सीज़न का तीसरा हिमपात शुरू हो गया। बर्फबारी की उम्मीद में लोखंडी जैसे ऊंचे इलाकों का रूख कर रहे पर्यटकों को बर्फबारी का लुत्फ उठाने का मौका मिल गया।

dehradun

इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड ‌

स्थानीय कारोबारी भी पर्यटकों की चहलकदमी से काफी खुश हैं। जबकि स्थानीय लोगों समेत किसान, काश्तकार ताज़ा बर्फबारी को वरदान मान रहे हैं। लगातार जारी बर्फबारी से इलाके में कड़ाके की ठंड शुरु हो गई है। लेकिन पर्यटकों की बढ़ती आमद से स्थानीय व्यापारी खुश हैं। पर्यटक भी ठंड को बेअसर कर बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं

dehradun

बर्फबारी से पर्यटक हैं काफी खुश

गौरतलब है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद देर रात से जारी बारिश से जहां निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरु हो गई है। तो वहीं जौनसार बावर चकराता के ऊंचे इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी का मनमोहक दौर शुरू हो गया है। ताज़ा बर्फबारी से यहां पहुंचे पर्यटक काफी खुश हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।