Highlight : बद्रीनाथ में चार दिन से हो रही बर्फबारी, पांच फीट तक जमी बर्फ, देखें खूबसूरत तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बद्रीनाथ में चार दिन से हो रही बर्फबारी, पांच फीट तक जमी बर्फ, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Yogita Bisht
2 Min Read
SNOWFALL BADRINATH

प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ धाम में बीते चार दिनों से बर्फबारी हो रही है। धाम ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिसके नजारे देखते ही बन रहे हैं। मनमोहक दृश्यों से आपकी नजरें भी नहीं हट पाएंगी।

बद्रीनाथ में में चार दिन से रुक-रुककर हो रही बर्फबारी

चार दिन से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। जिस कारण धाम में पांच फीट तक बर्फ जम चुकी है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहां एक ओर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड हो रही है।

badrinath news

नीती घाटी, फूलों की घाटी में भी हो रही जमकर बर्फबारी

बद्रीनाथ धाम के साथ ही फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, नीति घाटी, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों बुग्याल सहित अन्य जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। बता दें कि बद्रीनाथ धाम में इस समय आईटीबीपी, पुलिस व बीकेटीसी के कर्मचारी ही मौजूद हैं।

badrinath news

हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ हाईवे बंद

गोपेश्वर, नंदानगर, पीपलकोटी, जोशीमठ सहित आसपास इलाकों में लगातार बारिश होने के बाद नंदानगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई। सुतोल, कनोल, पर्यटन ग्राम रामणी, पडेरगांव, घूनी आदि गांवों हल्की बर्फबारी हुई।

badrinath news

इसके साथ ही निजमुला घाटी के गांवों में भी हल्की बर्फबारी हुई। रूक-रूक तक हो रही बर्फबारी के कारण हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण दूसरे दिन भी हाइवे को नहीं खोला जा सका।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।