रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर में एक खौफनाक और बेहद खतरनाक मामला सामने आया है। कार सवार एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मारने के चक्कर में सरे राह किसी दूसरे व्यक्ति को मार डाला। उसने बाइकसवार एक युवक को कार से कुचल दिया। प्रेमी तो घायल हो गया, लेकिन उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि खरमासा गांव के जसविंदर सिंह का क्षेत्र की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पति को इसकी जानकारी लग गयी। दीपावली की रात करीब दो बजे महिला ने जसविंदर को फोन कर बताया कि उसका पति उसे बुरी तरह पीट रहा है। जसविंदर ने उसके घर आने की बात कही। वो अपने ही गांव के अपने दोस्त अमनदीप को साथ लेकर बुलेट बाइक पर महिला के घर के लिये निकला।
बताया जा रहा है कि जैसे ही जसविंर और अमनदीप महिला के घर के पास पहुंचे। पीछे से एक तेजरफ्तार कार आयी और बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गिर पड़े। कार महिला का पति चला रहा था। जसविंदर ने किसी तरह खुद को बचाया और कुंडेश्वरी रोड की ओर भाग निकला। उसने अमनदीप पर तीन-चार बार कार बैक कर बुरी तरह कुचल दिया और फरार हो गया।