Highlight : हल्द्वानी में सांप का आतंक, 18 लोगों को काटा, सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा इलाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में सांप का आतंक, 18 लोगों को काटा, सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा इलाज

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
wiper snake

अगर आप रात में मानसून के मौसम में घर से निकल रहे हैं या रात के अंधेरे में कमरे में जा रहे हैं तो सावधान रहें। क्योंकि बारिश के कारण इन दिनों सांप अपने बिलों से निकलकर बाहर आ रहे हैं। हल्द्वानी में सांप का कहर देखने को मिल रहा है।

हल्द्वानी में सांप का आतंक

बता दें हल्द्वानी में बरसात में सांप का कहर देखने को मिल रहा है। सांप ने अलग-अलग क्षेत्रों में 18 लोगों को काट दिया है। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम सभी के इलाज में जुटी हुई है।

बारिश शुरू होते ही बिलों से निकल बाहर आ रहे सांप

बता दें वर्तमान में बारिश शुरू होने से हर जगह जलभराव हो गया है। हर तरफ पानी भरने से बिल में रहने वाले सांप बाहर निकलने लगे हैं। बारिश शुरू होते ही वे जंगल छोड़कर लोगों में घरों में आ रहे हैं। इसके चलते अचानक सांप के काटने के मामले सामने आ रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।