Nainital : SOG के हाथ लगा बड़ा शराब तस्कर, बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी में करता था तस्करी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SOG के हाथ लगा बड़ा शराब तस्कर, बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी में करता था तस्करी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Shibu Hazro, accused of sexual harassment in Sandeshkhali case, arrested
Shibu Hazro, accused of sexual harassment in Sandeshkhali case, arrested

एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने बड़े शराब तस्कर को दबोचा है. बता दें आरोपी बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी में बेचता था. एसओजी की टीम ने आरोपी को मंडी बाईपास के पास से भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी में करता था तस्करी

पुलिस ने आरोपी अमन गांधी को सोमवार शाम गिरफ्तार किया है. आरोपी कार से शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को कार को सीज कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार आरोपी बाहरी राज्यों से शराब लाकर हल्द्वानी उसकी तस्करी करता था.

सप्लायरों की तलाश में जुटी टीम

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से पूर्व में भी शराब पकड़ी जा चुकी है. लेकिन आरोपी अमन पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस की टीम अमन से पूछताछ के बाद शराब खरीदने वाले सप्लायरों की तलाश में जुटी हुई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।