Sports : SL Vs BAN: Mathews के टाइम आउट पर बवाल, शाकिब की है गलती? स्पोर्ट्समैनशिप को लेकर उठे सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SL vs BAN: Mathews के टाइम आउट पर बवाल, शाकिब की है गलती? स्पोर्ट्समैनशिप को लेकर उठे सवाल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SL vs BAN Mathews TIME OUT

SL vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आपस में भिड़ी थी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऐसे में मैच के बीच एक बड़ा विवाद दर्शकों को देखने को मिला।

श्रीलंका के बैट्समैन एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट के चलते आउट करार दिए गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एंजेलो मैथ्यूज पहले बैट्समैन बन गए है जो टाइम आउट का शिकार हुए।

किस वजह से छिड़ा विवाद?

दरअसल कल के मुकाबले में श्रीलंका की पारी के समय 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बैटिंग करने आए। क्रीज़ पर मौजूद एंजेलो ने सब्सीट्यूट खिलाड़ी को हेलमेट लाने को कहा।

जिसके चलते मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया। आईसीसी के नियम के मुताबिक वो निर्धारित समय पर स्ट्राइक नहीं ले पाए। जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान ने टाइम आउट की अपील कर डाली। जिसके बाद टाइमआउट के चलते मैथ्यूज आउट करार दिए गए।

शाकिब ने नहीं ली अपील वापस

मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन से टाइमआउट की अपील के बारे में बात की। जसके बाद वो गुस्सा होते हुए पवेलियन लौट गए। गुस्सा जाहिर कर उन्होंने अपना हेलमेट और ग्लव्स डग आउट में फेक दिया। श्रीलंका की टीम और कोच क्रिस सिल्वरवुड टाइम आउट वाले वाक्य से काफी नाराज़ दिखाई दिए।

नियम क्या कहता है?

क्रिकेट के नियम को बनाने वाले मिरिलिबोन क्रिकेट क्लब के मुताबिक अगर विकेट गिरता है उसके बाद बैटिंग करने आ रहा बल्लेबाज अगर तीन मिनट के अंदर बॉल नहीं खेलता है तो ऐसे में बॉलीबाज टाइम आउट के चलते आउट करार दिया जाएगा। तो वहीं वनडे विश्व कप 2023 के मुताबिक बॉलीबाज को विकेट गिरने के दो मिनट के अंदर बॉल खेलनी होती है।

सौरव गांगुली भी हुए थे टाइमआउट का शिकार

बता दें की भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इसी नियम के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आउट हो गए थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपील वापस ले ली थी।

जिसकी वजह से सौरव गांगुली को आउट नहीं दिया गया। लेकिन कल के हुए मुकाबले में शाकिब अल हसन ने अपील वापस नहीं ली। जिसकी वजह से मैथ्यूज आउट हो गए और टाइम आउट के चलते आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोग इस टाइम वाले विवाद में अपने रिएक्शन दे रहे है। कोई इसमें श्रीलंका के बल्लेबाज मैथ्यूज की गलती बता रहा है। तो वहीं कोई शाकिब अल हसन की अपील से खुश नहीं है। कुछ लोग नियम का हवाला दे कर इस टाइमआउट वाले विवाद को सही बता रहे है। कुछ लोग बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की स्पोर्टमैनशिप पर सवाल कर रहे है।

Share This Article