24 जनवरी को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार(Akshay Kumar)और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) स्टारर स्काई फोर्स (Sky Force) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे दिन इसने 26.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जो कि पहले दिन से कहीं ज्यादा था।
फिल्म को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा भरपूर मिला। जिसके चलते तीसरे दिन कमाई बढ़कर 31.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई (Sky Force Box Office Collection Day 4) में गिरावट देखने को मिली।
फिल्म की चौथे दिन की कमाई (Sky Force Box Office Collection Day 4)
वीकेंड के बाद सोमवार को यानी चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरवाट देखने को मिली। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार चौथे दिन स्काई फोर्स ने 6.25 करोड़ रुपये कमाए। जिसके चलते चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 79.45 करोड़ रुपये हो चुका है। चौथे दिन कम कमाई होने के बावजूद फिल्म का टोटल कलेक्शन काफी अच्छा रहा।
अक्षय कुमार के करियर के लिए ये फिल्म खास मानी जा रही है क्योंकि पिछले चार सालों से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। उनकी आखिरी हिट फिल्म सूर्यवंशी थी जो 2021 में रिलीज हुई थी। अब स्काई फोर्स के शानदार प्रदर्शन ने अक्षय के फैंस और इंडस्ट्री को एक बड़ी राहत दी है।
अक्षय कुमार के नाम नए रिकॉर्ड
स्काई फोर्स अक्षय कुमार की फर्स्ट वीकेंड में हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई है। इससे पहले सूर्यवंशी ने पहले वीकेंड में 77.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा ये फिल्म 26 जनवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस सूची में पठान, फाइटर, और पद्मावत जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट (Sky Force StarCast)
फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। इसे करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया मुख्य भूमिकाओं में हैं। सारा अली खान और डायना पेंटी भी अहम किरदार निभा रही हैं।
स्काई फोर्स न सिर्फ अक्षय कुमार के लिए बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी सफलता की ओर बढ़ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है और हिट फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज करा सकती है।