Big News : पुरोला में भीषण आग से छह मकान जलकर खाक, अब तक नहीं बुझ सकी आग, ली जा रही सेना की मदद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुरोला में भीषण आग से छह मकान जलकर खाक, अब तक नहीं बुझ सकी आग, ली जा रही सेना की मदद

Yogita Bisht
2 Min Read
Fire आग
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुरोला के मोरी ब्लाक के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण आग लग गई है। आग में छह आवासीय मकान जलकर खाक हो गए हैं। आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए के लिए फायर, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम जुटी हुई है लेकिन अब तक आग नहीं बुझ पाई है।

भीषण आग में छह मकान जलकर खाक

उत्तरकाशी जिले के पुरोला में रविवार देर रात आग लग गई। आग लगने से छह आवासीय मकान जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने वाले सभी घर लकड़ी के बने हुए थे। फायर, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम के साथ ही स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए ली जाएगी सेना की मदद

मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी ने घटना की जानकारी ली है और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद मांगी है। उन्होंने हेलिकॉप्टर भेजे जाने के लिए सेना से अनुरोध किया है।

गांव में नहीं है पानी और नेटवर्क

बताया जा रहा है कि गांव में पानी नहीं है जिस कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है। गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर पानी है। इसके साथ ही गांव में नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है। पानी ना होने के कारण आग बुझाने में देरी हो रही है। आग की जद में और भी घरों के आने का खतरा बना हुआ है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।