मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं। हिंसा कई जिलों में देखने को मिली है। सबसे ज्यादा तनाव की स्थिति इम्फाल में चल रही है। अब स्थिति की गंभीरता को देखकर पूर्वी और पश्चिमी इंफाल के कई इलाकों में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया है। इसके ऊपर पांच दिनों के लिए इंटरनेट को भी सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है।
1 सितंबर से अब तक 11 लोगों की मौत
बता दें कि मणिपुर में 1 सितंबर से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगह पर आगजनी हुई है। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ रहा है। आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं। जिसके कारण छात्रों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है, कई इलाकों में बड़ी संख्या हुजूम सड़कों पर दिखा है। उस भीड़ को पुलिस से भी आमना-सामना हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए।
मणिपुर में फिर लगा कर्फ्यू
अब स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मणिपुर में फिर से कर्फ्यू लगा दिया है। बता दें कि काफी चिंता की बात है कि कथित उपद्रवियों के पास अब खतरनाक हथियार पहुंच चुके हैं, हमले सिर्फ बंदूक से नहीं बल्कि ग्रेनेड और रॉकेट से भी हो रहे हैं।