हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस न मिलने के बाद कंटेनमेंट और बफर जोन से मुक्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी संविन बंसल ने इसके आदेश जारी करते हुए बताया कि पूरे क्षेत्र की कम्प्लीट स्क्रीनिंग करने के बाद वहां हालात सामान्य मिले और क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के हर सदस्य की स्क्रीनिंग के बाद ही उसे पहले कर्फ्यू मुक्त किया गया था। लेकिन पिछले 28 दिनों से कोई भी केस नहीं आने की वजह से अब उसे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
हालांकि जिलाधिकारी ने बनभूलपुरा के लोगों से अपील की है कि अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि एकदम घने और सघन इलाके में फिजिकल एक्टिविटी बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। गौरतलब है कि बनभूलपुरा में अप्रैल प्रथम सप्ताह में 8 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले थे जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था।