Haridwar : छात्रवृत्ति घोटाले में कई संस्थानों पर SIT की कार्रवाई, गिरफ्तारी की तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छात्रवृत्ति घोटाले में कई संस्थानों पर SIT की कार्रवाई, गिरफ्तारी की तैयारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsलक्सर: लक्सर में एसआईअी ने कई निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्राई की है। एसआईअी ने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआईटी ने निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज कराए हैं। इन संस्थानों पर गलत ढंग से लाखों की रकम के गबन का आरोप है। छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त पाए जाने पर एसआईटी ने बड़े कॉलेजों के बाद अब आईटीआई पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। एसआईटी ने रानीपुर, पथरी, भगवानपुर, पिरान कलियर थाने में चार आईटीआई और दो इंस्टीट्यूट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसआईटी की कार्रवाई के बाद अन्य आईटीआई संचालकों में खलबली मची है।

एसआईअी ने हरिद्वार जिले में दस शिक्षण संस्थानों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एसआईटी ने मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रवृत्ति घोटाले में छात्रों का फर्जी पंजीकरण दिखाकर इन काॅलेजों ने बड़े घोटाले का अंजाम दिया। इन सभी के सभी के ऊपर 12 करोड़ के घोटाले का आरोप है। बताया जा रहा है कि एसआईटी संस्थान संचालकों की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।

लक्सर के कृष्णा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूल के खिलाफ 24 लाख का गबन का आरोप ले। लक्सर से सटे हरिद्वार ग्रामीण की विधनसभा के रूपराज इंडस्ट्रीज ऑफ एडवांस इंडस्ट्रीज शाहपुर शीतला खेड़ा के खिलाफ 48 लाख 57 हजार का गबन का आरोप है। एसआईटी की जांच में मामले सही पाया गया है। रूबरू इंडस्ट्रीज ऑफ एडवांस इंडस्ट्रीज शाहपुर शीतला खेड़ा के संचालक भाजपा नेता हैं। जानकारी के अनुसार उनको हरिद्वार ग्रामीण के विधायक और लक्सर विधायक का करीबी माना जाता है।

Share This Article