Highlight : सितारगंज पुलिस ने किया स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सितारगंज पुलिस ने किया स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona virus patients in uttarakhand

corona virus patients in uttarakhand

सितारगंज : उत्तराखंड में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। आए दिन स्मैक तस्कर पकड़े जा रहे हैं। पहाड़ों में भी नशे का कारोबार फलफूल रहा है। ताजा मामला उधमसिंह नगर के सितारगंज का है जहां पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता हाथ लगी है। बता दें कि पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सितारगंज सिडकुल चौकी पुलिस ने कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान ग्राम उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास नदी की ओर से आ रहे व्यक्ति को रोका तो वह पुलिसकर्मी को देखकर वापस नदी की ओर भाग गया. वहीं शक होने पर पीछा कर सरिता रानी स्टोन क्रेशर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। वहीं तलाशी लेने पर 10.70 ग्राम अबैध स्मैक बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए स्मैक तस्कर ने अपना नाम अमरीक सिंह उर्फ भादू पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम साधुनगर बताया। वहीं सितारगंज पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Share This Article