Udham Singh Nagar : लोगों की सेवा करना बना मुसीबत, कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की निष्पक्ष जांच की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोगों की सेवा करना बना मुसीबत, कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की निष्पक्ष जांच की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Big breaking Uttarakhand congress

Big breaking Uttarakhand congress

सितारगंज इश्तियाकवादी ऑक्सीजन सेंटर चलाने वाली यूथ कांग्रेस की टीम ने उपजिलाधिलारी को आज ज्ञापन सौंपा है जिसमे उनके ऊपर लग रहे वेबुनयादी आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी ने बताया जिन सामाजिक लोगों के द्वारा ऑक्सीजन सेंटर चलाने में आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उनका लेखा जोखा मेरे पास है कुछ गलत लोग सेवा करने की मंशा दर्शाकर हमारे बीच आ गए थे। जिसका पता चलते ही हमने उनको सेंटर पर न आने की हिदायत दे दी थी। वहीं लोग अब हमारे ऊपर आरोप लगाकर इस सेवा कार्य को बंद कराने की मंशा से हमें बदनाम करने की साजिश रच रहे है। हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा है हमने उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र को ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

देश में इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। महामारी के दौर में ऑक्सीजन के लिए परेशान लोगों की सहायता करना इतना भारी पड़ सकता है तो आगे किसी भी विपरीत परिस्थितियों में लोगों की मदद को आगे कौन आएगा। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेकर उपजिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द जांच करायी जानी चाहिये ताकि सत्यता सामने आ सके और समाज में भ्रांति फैलाने वाले लोगों का पता चल सके।

इस मौके पर जसपाल सिंह, रवि, ताबिर मालिक, जसविंदर सिंह, आशु खान, शोबी मालिक, एजाज सलमानी, जुनैद मालिक ,जावेद खान ,असलम अंसारी, शौरभ चौहान, दीपक शर्मा, रिहान अंसारी , राजू , आमिर अंसारी, वसीम मियॉ, शाहिद , नदीम अंसारी, हसन खान, सलमान मालिक, शादाब इदरिशी, शाहबाज खान, फौजी सिंह , सिराज मालिक उपस्थित रहे।

Share This Article