Health : Sitaram Yechury Death: चेस्ट में इंफेक्शन के कारण सीताराम येचुरी का निधन, जानें इसके शुरुआती लक्षण और संकेत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sitaram Yechury Death: चेस्ट में इंफेक्शन के कारण सीताराम येचुरी का निधन, जानें इसके शुरुआती लक्षण और संकेत

Uma Kothari
2 Min Read
sitaram-yechury-died at age 72

सीपीआई(एम) के नेता सीताराम येचुरी का बिमारी के चलते निधन(Sitaram Yechury Death) हो गया है। निमोनिया और छाती में गंभीर इंफेक्शन के चलते येचुरी को 19 अगस्त को एम्स में एडमिट कराया था। इसी चेस्ट इंफेक्शन के चलते 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। ऐसे में इस आर्टिकल में जानते है कि ये चेस्ट इंफेक्शन क्या है? और क्या है इसके शुरुआती लक्षण और संकेत।

लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन क्या है? (acute respiratory tract infection)

लोअर रेस्पिरेटरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन (RTI) फेफड़ों का इंफेक्शन होता है। ये विशेष तौर पर निचले वायुमार्ग में होता है। आमतौर पर ये वायरस की वजह से होता है। वायरस के अलावा बैक्टीरिया और अन्य अनकोमन जीव के कारण भी ये संक्रमण हो सकता है। जैसे फ्लू, फ्लू इन्फ्लूएंजा काफी कॉमन संक्रमण है जो ज्यादातर सर्दियों के महीनें में होता है।

चेस्ट में इंफेक्शन के लक्षण और शुरुआती संकेत (acute respiratory tract infection Symptoms)

चेस्ट में इंफेक्शन के काफी सारे लक्षण है। जिसमें लगातार खांसी आना, पीला या हरा कफ या गाढ़ा बलगम आना और खून की खांसी होना है। इसके अलावा इसमें मरीज को तेज बुखार, भ्रमित और विचलित महसूस होना, सांस फूलना या सांस लेने में घरघराहट, सीने में दर्द या जकड़न महसूस होना आदि इसके लक्षण है।

लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को कैसे रोके?

लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को रोकने के लिए जरूरी है कि अपने आस-पास साफ सफाई रखे। अपने आसपास कीटाणुओं को ना पनपने दें। कहीं भी पब्लिक प्लेस में जाए तो मास्क जरूर पहनें। खांसते और छींकते टाइम अपने मुंह और नाक को कवर करें। इंफेक्शन का खतरा कम करने के लिए हाथों को साबुन से धोएं। सावधानी बरतने से ना सिर्फ आप अपने आप बीमारी के खतरे को कम करेंगे। बल्कि दूसरो को भी बीमारी फैलने से रोक सकते है।

Share This Article