बदरीनाथ धाम में चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड लगाने के मामले में पुलिस टीम ने एसआईटी टीम का गठन किया है। अब एसआईटी की टीम मामले की जांच करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह की देखरेख में मामले की जांच की जाएगी।
SIT टीम करेगी मामले की जांच
बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद डिजिटली चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड मंदिर परिसर में लगाए गए थे। मामले में बदरीनाथ- केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) की ओर से पुलिस में तहरीर दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोभाल ने बताया की मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि मामले के निस्तारण के लिए साइबर सेल से समन्वय बनाकर मामले की पूरी जानकारी एकत्रित की जाए।