बदरीनाथ धाम में क्यूआर कोड मामले में SIT टीम गठित

बदरीनाथ धाम में क्यूआर कोड मामले में SIT टीम गठित, जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
BADRINATH DHAM QR CODE

बदरीनाथ धाम में चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड लगाने के मामले में पुलिस टीम ने एसआईटी टीम का गठन किया है। अब एसआईटी की टीम मामले की जांच करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह की देखरेख में मामले की जांच की जाएगी।

SIT टीम करेगी मामले की जांच

बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद डिजिटली चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड मंदिर परिसर में लगाए गए थे। मामले में बदरीनाथ- केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) की ओर से पुलिस में तहरीर दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोभाल ने बताया की मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि मामले के निस्तारण के लिए साइबर सेल से समन्वय बनाकर मामले की पूरी जानकारी एकत्रित की जाए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।