Dehradun : हरिद्वार-रायवाला के बीच डबल होगी सिंगल रेल लाइन, रेल मंत्री ने दी स्वीकृति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार-रायवाला के बीच डबल होगी सिंगल रेल लाइन, रेल मंत्री ने दी स्वीकृति

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई मंत्रियों से मुलाकात की। रेल मंत्री पीयूष गोयल से हुई मुलाकात के बाद रेल मंत्री ने हरिद्वार-रायवाला सेक्शन में वर्तमान सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण और देहरादून और योगनगरी ऋषिकेश के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए लक्सर की तरह ही रायवाला स्टेशन से पहले डायवर्जन लाइन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रेल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण पीयूष गोयल से भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में रेल के विकास एवं कनेटिक्टविटी के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति प्रदान कर दी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुझाव पर पुराने ऋषिकेश स्टेशन के वाणिज्यिक उपयोग के लिए रेलवे के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्विटजरलैंड की तर्ज पर रेलवे और रोपने बनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा अध्ययन कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने विकेंद्रीकृत खरीद प्रणाली के अंतर्गत उत्तराखंड के सब्सिडी के बकाया 640 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त करने के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया।

Share This Article