Entertainment : Singham Again: फिल्म से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक हुआ जारी, अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Singham Again: फिल्म से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक हुआ जारी, अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
singham again poster out

Singham Again: डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ आज कल खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में पहले की तरह अजय देवगन अपने एक्शन से लोगों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे।

अजय के अलावा इस फिल्म में और भी कलाकार नज़र आएंगे। ये फिल्म मल्टी स्टारर है जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ अभिनय करते नज़र आएंगे। ऐसे में अब इस फिल्म से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

‘सिंघम अगेन’ से रणवीर सिंह का फर्स्ट लोक हुआ जारी

फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन ने सोशल प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) से रणवीर का ‘सिंघम अगेन’ से फर्स्ट लुक पोस्ट किया है। इस पोस्टर में रणवीर ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है।

उनके पीछे भगवान हनुमान की फोटो भी देखी जा सकती है। भगवान हनुमान को देख फैंस काफी उत्सुक हो गए। इस पोस्टर को शेयर कर अजय ने लिखा ” मेरी स्कवॉयड का सबसे नोटॉरीअस ऑफिसर।”

रोहित शेट्टी ने सेट से तस्वीरें की थीं पोस्ट

बता दें की पोस्टर से पहले डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन के सेट से कई सारी फोटो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की झलक दिखाई।

जहां एक फोटो में बंकर वैन दिवार तोड़ते और गाड़ी उड़ाते हुए एक धासुं एंट्री लेती है। तो वहीं दूसरी फोटो में वैन को रोहित रोकते हुए दिखाई दे रहे है। तस्वीर शेयर का कैप्शन लिखा, “वर्क इन प्रोग्रेस”।

singham again rohit shetty post

कब रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’

बता दें की फिल्म को रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को बड़े पर्दें पर रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ क्लैश करेगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा की फैंस किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते है।

Share This Article