मल्टी स्टारर सिंघम अगेन(Singham Again) इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। आज ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है।
जिसके बाद इस फिल्म के ओटीटी राइट्स से जुड़ी खबर भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ट्रेलर जारी होने के बाद ओटीटी राइट्स की डील भी साइन हो गई है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म थिएटर के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म(Singham Again OTT Release) पर रिलीज होगी।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज Singham Again OTT Release
अमेजॉन प्राइम वीडियो ने सिंघम अगेन के ओटीटी राइट्स (Singham Again OTT Release) खरीद लिए है। खबरों की माने तो ट्रेलर के बाद ही ये डील साइन की गई है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स कितने में बेचे गए है। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट्स सिंघम और सिंघम रिटर्न भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम की गई थी।
सिंघम अगेन रिलीज डेट singham again release date
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म दीवाली के समय यानी एक नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मल्टी स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर और अर्जुन कपूर आदि स्टार्स शामिल है। फिल्म को कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की भूल भूलैया 3 से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा।