Sports : IND Vs PAK: अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा धमाल, तीन दिग्गज सिंगर करेंगे परफॉर्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs PAK: अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा धमाल, तीन दिग्गज सिंगर करेंगे परफॉर्म

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
INDvsPAK WORLD CUP 2023

Arijit Singh World Cup 2023: शनिवार यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) के बीच मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप) के इस 12 वें मैच में खास इंतज़ाम किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले के पहले तीन दिग्गज सिंगर परफॉर्म करने वाले है।

तीन दिग्गज सिंगर करेंगे परफॉर्म(IND vs PAK)

अरिजीत सिंह(Arijit Singh) अपनी सुरीली आवाज से इस मैच में चार चांद लगाएंगे। इसके अलावा शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी अपनी मधुर आवाज़ में परफॉर्म करते नज़र आएंगे। सोशल मीडिया में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी।

https://twitter.com/BCCI/status/1712505328590614724
https://twitter.com/BCCI/status/1712515164657037630

इस समय करेंगे परफॉर्म

BCCI ने एक्स(ट्विटर) लेटफोर्म पर तीनों सिंगर अरिजीत, शंकर महादेवन और सुखविंदर का फोटो पोस्ट किया।दिग्गज कलाकार दोपहर 12.30 बजे से परफॉर्म करना शुरू करेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये आयोजन किया जाएगा। बता दें की क्रिकेट प्रेमी इस मैच के लिए काफी उत्साहित है। इस मैच की सभी टिकट्स काफी टाइम पहले ही बिक चुकी थी।

https://twitter.com/BCCI/status/1712517220956516777

होटल्स के दाम एक लाख के पार

अहमदाबाद में हो रहे भारत-पाक मुकाबले की वजह से अहमदाबाद के होटल्स के दाम काफी बढ़ गए है। बहुत से लोगों को रुकने की जगह ही नहीं मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकाबले की वजह से होटल के रेट करीब एक लाख रूपए तक पहुंच गए है।

Share This Article