Entertainment : Krishnakumar Kunnath KK Google Doodle: दिग्गज सिंगर केके की याद में गूगल ने समर्पित किया ये खास डूडल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Krishnakumar Kunnath KK Google Doodle: दिग्गज सिंगर केके की याद में गूगल ने समर्पित किया ये खास डूडल

Uma Kothari
3 Min Read
Krishnakumar Kunnath ‘KK’ Google Doodle

अपनी मधुर आवाज से करोड़ो लोगों के दिलों में छाने वाले दिवंगत सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके (Krishnakumar Kunnath KK) की आज यानी 25 अक्टूबर को अपने करियर की शुरुआत की थी। सिंगर की याद में गूगल ने डूडल बनाया है।

Google Doodle ने केके का एक एनिमेटेड डूडल बनाकर (Krishnakumar Kunnath KK Google Doodle) उन्हें सम्मानित किया है। बता दें कि आज ही के दिन साल 1996 में बतौर प्लेबैक सिंगर केके ने फिल्म माचिस से अपनी करियर की शुरूआत की। जिसके बाद उन्होंने कई गानों को अपनी मधुर आवाज में गाया, जो आज भी सुने जाते है।

गूगल ने बनाया सिंगर का डूडल (Krishnakumar Kunnath KK Google Doodle)

Krishnakumar Kunnath ‘KK’ का जन्म दिल्ली में 23 अगस्त साल 1968 में हुआ। उन्होंने दिल्ली से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। संगीत से पहले उन्होंने शुरुआती दौर में मार्केटिंग में भी काम किया। साल 1994 में उन्होंने एक डेमो टेप जाने माने कलाकारो को भेजा। जिसके चलते जिंगल में उनका पहला प्रदर्शन हुआ। बॉलीवुड में एंट्री सिंगर ने साल 1999 में ली। जहां उन्होंने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने “तड़प-तड़प” गाया। इसी साल उनकी पहली एल्बम पाल भी रिलीज हुई। जिसके गाने काफी हिट हुए।

सिंगर का करियर (Krishnakumar Kunnath KK Career)

अपने करियर में केके ने 11 भाषाओं में करीब 3,500 से ज्यादा जिंगल रिकॉर्ड किए है। उनकी मधुर आवाज ने उन्हें हिंदी सिनेमा का लोकप्रिय सिंगर बना दिया। तीन दशक से भी ज्यादा के करियर में उन्होंने 500 से अधिक हिंदी में गाए। तो वहीं तेलुगु, मलयालम, बंगाली और कन्नड़ में सिंगर ने 200 से ज्यादा गाए गाए।

सिंगर का निधन

बता दें कि 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 31 मई 2022 को उनका निधन कोलकाता में हुआ। इस दिन वो लाइव शो परफॉर्म कर रहे थे। खबरों की माने तो शो के दौरान ही उनका ब्लड फ्लो थम गया था। इसके बाद जब वो होटल पहुंचे तो वो बेहोश होकर गिर गए। अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share This Article