National : 'जो राम को लाएं हैं' गीत के गायक कन्हैया मित्तल अब जाएंगे कांग्रेस, बीजेपी से क्यों हुए नाराज, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘जो राम को लाएं हैं’ गीत के गायक कन्हैया मित्तल अब जाएंगे कांग्रेस, बीजेपी से क्यों हुए नाराज, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Now Kanhaiya Mittal likes Congress Party, know why he took this decision?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अब बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में  शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि वो टिकट न मिलने से नाराज हैं। बता दें कि ये वही कन्हैया मित्तल है जिनका यूपी में गाना ‘जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे’ काफी चर्चित हुआ था।

कांग्रेस में जुड़ गया मेरा मन- कन्हैया मित्तल

कन्हैया मित्तल ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका मन कांग्रेस में जुड़ गया है। उन्होनें कहा कि मैंने पहले किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कांग्रेस के साथ जुड़ना चाहिए। उन्होनें कहा कि विनेश फोगाट भी कांग्रेस के साथ जुड़ी हैं। उसके बाद भी उनको आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इससे मुझे नहीं लगता कि कहीं न कहीं हमें उनके समर्थन के साथ ऐसी पार्टी का साथ होना चाहिए। उन्होनें कहा कि बात बनती है तो वे कांग्रेस में जरुर जाएंगे।

इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?

वहीं जब कन्हैया मित्तल से पूछा गया कि आपका गाना राम को लाए हैं काफी चर्चित हुआ और ये गीत बीजेपी के प्रचार में खूब चला। आप ने कहा था कि कांग्रेस ने भी राम को आने से रोका, फिर इतना बड़ा फैसला क्यों? इसका जवाब देते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि, अगर मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लाते तो मैं उनके लिए भी गीत गा देता। लेकिन, अब देश के अंदर लग रहा है कि हमें कांग्रेस के साथ जाना चाहिए।  हम राम को मानते हैं लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि सारे राम विरोधी ही कांग्रेस में हैं। वहां भी राम को चाहने वाले हैं और वहां भी सनातनी लोग हैं। सबके साथ मिलकर काम किया जा सकता है।

Share This Article