Big News : उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों के गीत को सिंगर कैलाश खैर-विशाल ने दी आवाज, लिया मात्र 1 रुपये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों के गीत को सिंगर कैलाश खैर-विशाल ने दी आवाज, लिया मात्र 1 रुपये

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
IG sanjay gunjyal

IG sanjay gunjyalहरिद्वार : महाकुम्भ अपने चरम पर है। सुर्खियों में भी और आज सुर्खियों में रहे दो गीत जिसे उत्तराखण्ड पुलिस के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल औ प्रवीण आलोक इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस ने लिखा है और साथ ही इसे आवाज दी है बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार कैलाश खेर ने, जिन्होंने उसे कम्पोज भी किया और भक्ति मय संगीत स्वरूप भी प्रदान किया। वहीं दूसरे गीत को भी दुनिया के सितारे विशाल भारद्वाज ने आवाज दी है लेकिन सुर्खियां यहीं समाप्त नहीं होती, इस गाने के एवज में सगीतन की दुनिया के दोनों सितारों ने मेहनताना लिया केवल एक रुपया। जी हां उत्तराखंड पुलिस ने एक-एक रुपये के चेक प्रदान किये हैं गाने के एवज में।

निशुल्क गाए गीत

दरअसल दोनों कम्पोजर एवम सिंगर ने उत्तराखंड पुलिस के लिए यह दोनों ही गीत निशुल्क गाये हैं। स्मरण के तौर पर मेहनताना स्वरूप एक  सिम्बोलिक चेक लिया है जिसे  आज एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  प्रदान किया है।व्यस्तता के कारण कैलाश खेर व विशाल भारद्वाज हरिद्वार नही पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपने शुभकामना  सन्देश कुम्भ पुलिस को वाट्सअप के माध्यम से प्रेषित भी किया है।

Share This Article