Entertainment : Armaan Malik Wedding Pics: शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक, तस्वीरें हुई वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Armaan Malik Wedding Pics: शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक, तस्वीरें हुई वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
singer armaan-malik-wedding-pics viral

फेमस सिंगर अरमान मलिक(Armaan Malik) नए साल की शुरूआत में शादी के बंधन में बंध गए है। काफी समय से वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। हाल ही में उनकी सगाई हुई थी। ऐसे में अब फाइनली सिंगर ने शादी कर ली। क्लोज दोस्त और परिवाल वालों के बीच उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी की। शादी की तस्वीरें (Armaan Malik Wedding Pics) उन्होंने सोसल मीडिया पर पोस्ट की जो की अब वायरल हो रही है।

शाी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik Wedding)

सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। इस फोटोज के साथ सिंगर ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘तू ही मेरा घर।’ शादी की तस्वीरों में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों काफी खुश लग रहे है।

अरमान-आशना की वेडिंग फोटोज (Armaan Malik Wedding Pics)

बता दें कि आशना श्रॉफ के साथ अरमान मलिक की लव स्टोरी सगाई के दौरान चर्चा में आई। सगाई के बाद नए साल में दोनों ने एक दूसरे को जिंदगी का पार्टनर बना दिया। तस्वीरों में जहां सिंगर ने पेस्टल कलर की शेरवानी पहली है। तो वहीं आशना ने भी दूल्हे राजा के साथ ट्विनिंग करने हुए सेम कलर का ब्राइडल लहंगा पहना।

Share This Article