Entertainment : Singer AP Dhillon के घर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Singer AP Dhillon के घर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Uma Kothari
2 Min Read
ap-dhillon-firing

पॉपुलर सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों (Singer AP Dhillon) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो सिंगर के घर के बाहर फायरिंग हुई है। सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एपी ढिल्लों के घर के बाहर की वीडियो है। कहा जा रहा है कि ये गोलीबारी सिंगर के कनाडा के घर के बाहर हुई है। बता दें कि सिंगर के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गेंग ने ली है।

Singer AP Dhillon के घर फायरिंग की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि एक सितंबर को दो जगह फायरिंग हुई है। जो हमने कराई है। इसमें विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो कनाडा शामिल है। पोस्ट में आगे लिखा हुआ था कि इसकी जिम्मेदारी हम यानी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा लेते है। इस पोस्ट में एपी ढिल्लों और सलमान खान के रिश्ते को लेकर भी बात की गई है।

पोस्ट हो रहा वायरल

पोस्ट में आगे कहा गया कि एपी ढिल्लों अंडरवर्ल्ड की कॉपी करते है। असल में वो जिदंगी वो जी रहे है। साथ ही पोस्ट में एपी को औकात में रहने की बात भी बोली है। उसमें लिखा है कि अपनी औकात में रह, वरना मारा जाएगा। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गईं है। फिलहाल इसपर ना ही कनाडा पुलिस ने और ना ही सिंगर ने इस पर अपना कोई रिएक्शन दिया है।

Share This Article