Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : कोरोना वायरस के चलते सिख संस्था ने लोगों को बांटे मास्क - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना वायरस के चलते सिख संस्था ने लोगों को बांटे मास्क

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

उधमसिंह नगर : गदरपुर में आज सिख समाज की ओर से शहरवासियों के लिए मास्क का लंगर लगाया गया गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने राहगीरों को मास्क लगाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर गुरु नानक सेवा संस्था के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने बताया कि बाजार में जहां एक और व्यापारी केमिस्ट मास्को और सेनीटाइजर की कालाबाजारी कर रहे हैं। कहा कि वहीं दूसरी और हमारी संस्था ने आज के समय को देखते हुए आवश्यकता महसूस करने पर मास्क का लंगर लगाया है। हमारी संस्था ने कुरौना के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट भी बांटे हैं और मास्क भी बांटे हैं। लंगर हमारी धर्म का मुख्य उद्देश्य है, जिसके तहत गरीबों और पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराना होता है लेकिन आज के परिदृश्य में लंगर मास्क और दवाइयों का लगाया जाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों द्वारा दिल्ली में लगाए जा रहे लंगर पर भी टिप्पणी की जा रही थी जो कि गलत है।

गुरु नानक का उद्देश्य इंसान की पीड़ा को देखते हुए भोजन तथा दवाइयों प्रबुद्ध कराना रहा है जिस मार्ग पर हम भी चलने की कोशिश कर रहे हैं।

Share This Article