Highlight : Sikandar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर 'सिकंदर' का निकला दम, धमाकेदार ओपनिंग के बाद धीमी पड़ी रफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sikandar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ का निकला दम, धमाकेदार ओपनिंग के बाद धीमी पड़ी रफ्तार

Uma Kothari
3 Min Read
SALMAN KHAN Sikandar Collection Day 4

सलमान खान(Salman Khan) की ‘सिकंदर’(Sikandar) 30 मार्च यानी ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी। शुरुआती दिनों में फिल्म ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन अब इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सलमान के फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी। लेकिन फिलहाल 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने चौथे दिन(Sikandar Collection Day 4) कितना कलेक्शन किया है।

salman-khan-new-film-sikandar

क्या 100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार? Sikandar Collection Day 4

सलमान खान ने फिल्म की रिलीज से पहले ये कहा था कि अब वो 100 करोड़ क्लब की नहीं। बल्कि 200 करोड़ की बात करते हैं। लेकिन ‘सिकंदर’ के मौजूदा कलेक्शन को देखते हुए ये लक्ष्य मुश्किल लग रहा है।

  • पहले दिन – 30 करोड़ की ओपनिंग
  • दूसरे दिन – जबरदस्त उछाल के साथ 33.36 करोड़
  • तीसरे दिन – गिरावट के साथ 19.5 करोड़
  • चौथे दिन – सिर्फ 6.52 करोड़ (Sikandar Collection Day 4) का कलेक्शन

अब तक फिल्म ने चार दिनों में टोटल 81.02 करोड़ रुपए का घरेलू कलेक्शन किया है। लेकिन अगर ऐसे ही गिरावट जारी रही तो 100 करोड़ तक पहुंचना काफी मुश्किल होगा।

विदेशों में ‘सिकंदर’ का जलवा बरकरार sikandar worldwide collection

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ रही हो। लेकिन वर्ल्डवाइड मार्केट में ‘सिकंदर’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

  • पहले दिन – 46 करोड़
  • दूसरे दिन – 59 करोड़
  • तीसरे दिन – 36 करोड़

अब तक फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 141.15 करोड़(sikandar worldwide collection) हो चुका है।

सिकंदर’ vs ‘L2 एम्पुरान’ में सीधी टक्कर

सलमान खान की फिल्म का सीधा मुकाबला मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ से है। दोनों फिल्मों का अपना-अपना फैन बेस है। लेकिन ‘L2 एम्पुरान’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और सत्यराज नजर आए। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट और हाई बजट के बावजूद इसके कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बाउंस बैक कर पाती है या नहीं।

Share This Article