Highlight : ऋषिकेश से गांव पहुंचे किशोर में कोरोना के लक्षण, विदेशी पर्यटकों से मिला था लड़का - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश से गांव पहुंचे किशोर में कोरोना के लक्षण, विदेशी पर्यटकों से मिला था लड़का

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsकोटद्वार: डाडामंडी से कोटद्वार पहुंचा एक और कोराना संदिग्ध मरीज को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाडामंडी क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक किशोर में कोरोना के लक्षण पाए गए। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और किशोर को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट (पीपीई) किट पहनाकर कोटद्वार बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि डाडामंडी के एक गांव निवासी 16 साल का किशोर ऋषिकेश के एक आश्रम में संस्कृत की शिक्षा ले रहा है। वहां वो विदेशी पर्यटकों के संपर्क में आया था। लॉकडाउन के कारण वह 21 मार्च को अपने गांव लौट आया। गांव पहुंचने के बाद युवक ने पीएचसी डाडामंडी और बेस अस्पताल में अपना चेकअप कराया, तब उसपर कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।

एक दिन पहले उसे खांसी, जुखाम और बुखार होने पर वह अपनी मां के साथ पीएचसी दुगड्डा पहुंचा। डाॅक्टरों की प्रारंभिक जांच में उसमें कोरोना के लगभग सभी लक्षण पाए गए हैं। इसके चलते उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। साथ ही उसके परिजनों को गांव में ही कोरेंटीन कर दिया गया है।

Share This Article