Yodha Twitter Review Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर मूवी ‘योद्धा’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शकों के बीच फिल्म के रिलीज़ से ही पहले क्रेज बना हुआ था। ऐसे में फिल्म के रिलीज़ के बाद ऑडियंस की भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिली। एक्शन पैक्ड इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद यूज़र्स सोशल मीडिया पर अपने रिव्यु शेयर कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते है की ऑडियंस ने इस फिल्म को कितना प्यार दिया है।

लोगों को कैसी लगी Sidharth Malhotra की ‘Yodha’?
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में दिशा पटानी और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में है। एक एक्शन से भरपूर ये फिल्म आपको इमोशंस के रोलर कोस्टर पर ले जाती है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
Yodha की जमकर हो रही तारीफ
एक यूजर ने लिखा “एक्शन एक नंबर पैसा वसूल है फिल्म, सरप्राइज एलिमेंट दिशा पटानी, क्लाइमेक्स मजेदार है। योद्धा के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा सुपर्ब।”
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ फिल्म बहुत इंस्पायरिंग है। चाहे वो डिटेल्स हो, कैमरा वर्क हो या फिर फिल्मिंग। संगीत और अभिनय सभी पीक पर हैं! दिल्ली बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म में करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी।”
फिल्म का बजट (Yodha budget)
बता दें की सिद्धार्थ, दिशा पाटनी और राशि स्टारर योद्धा को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 55 करोड़ के बजट पर बनी है। ये फिल्म 2 घंटे और 13 मिनट लंबी हैं।