दिग्गज फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल (Shyam Benegal Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन यानी 23 दिसंबर को मुंबई में अभिनेता ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। श्याम बेनेगल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है। इसके साथ ही फिल्मी दुनिया से कई सितारें भी दिग्गज फिल्मकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने जताया दुख (Shyam Benegal Death)
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “श्याम बेनेगल जी के निधन से बहुत दुख हुआ, जिनकी स्टोरीटेलिंग की कला ने इंडियन सिनेमा पर गहरा असल डाला. उनके काम को अलग-अलग क्षेत्रों के लोग हमेशा सराहते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति।” पीएम के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी डायरेक्टर के निधन पर दुख जताया।
फिल्मी सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि
फिल्मी कलाकारों ने भी Shyam Benegal को याद कर श्रद्धांजलि दी। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, “भारतीय सिनेमा के लिए एक हृदयविदारक क्षति। श्याम बेनेगल सिर्फ एक किंवदंती नहीं थे, वह एक दूरदर्शी थे जिन्होंने कहानी कहने की शैली को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया। जुबैदा में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव था, जिससे मुझे कहानी कहने की उनकी अनूठी शैली और प्रदर्शन की सूक्ष्म समझ का पता चला।”
आगे उन्होंने लिखा, “उनके निर्देशन में मैंने जो सबक सीखा, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। उनके साथ काम करने का अवसर मिलना अत्यंत सम्मान की बात थी। उनकी विरासत उनके द्वारा बताई गई कहानियों और उनके द्वारा छुए गए जीवन में जीवित रहेगी। शांति में रहें श्याम बाबू, ओम शांति।”
मनोज के अलावा काजोल, हेमा मालिनी, डायरेक्टर कुणाल कोहली, राज बब्बर आदि ने भी श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि आज यानी 24 दिसंबर को श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुंबई के शिवाजी पार्क विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार होगा।