Sports : Shubman Gill: विश्व कप में भारत के लिए बुरी खबर, शुभमन गिल की बिगड़ी तबीयत, पहला मैच खेलना मुश्किल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shubman Gill: विश्व कप में भारत के लिए बुरी खबर, शुभमन गिल की बिगड़ी तबीयत, पहला मैच खेलना मुश्किल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
shubhman1

Shubman Gill: पांच अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023(World Cup 2023) का आगाज हो गया है। ऐसे में टीम इंडिया भी विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपना पहला मैच खेलेगा।

ऐसे में अपने पहले मैच से पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल की तबीयत खबर हो गई है। जिसकी वजह से उनका रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है।

Shubman Gill को है तेज़ बुखार

बात दें की टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज गिल को तेज़ बुखार है। ऐसे में वो आने वाले मैचों में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ये फैसला उनके टेस्ट रिजल्ट आने के बाद किया जाएगा। शुक्रवार को गिल का डेंगू टेस्ट किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गिल चेन्नई पहुंचने के बाद से तेज़ बुखार से पीड़ित है। शुक्रवार को उनका परीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद टीम का हिस्सा वो होंगे या नहीं इसका फैसला किया जाएगा। खबरों की माने तो शुभमन का डेंगू का टेस्ट किया जाएगा। ऐसे में वो कुछ मैचों के लिए टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।

Shubman Gill के बदले कौन करेगा ओपनिंग

भारत के लिए इस साल शुभमन गिल सबसे सफल बैट्समैन के रूप में दिखाई दिए। शुभमन वनडे फॉर्मेट में एक हज़ार से ज्यादा रन बना लिए है। जिसमें वो दोहरा शतक भी लगा चुके है। ऐसे में World Cup 2023 का हिस्सा ना होने पर भारतीय टीम को भारी नुक्सान हो सकता है।

क्रिकेट प्रेमी और टीम इंडिया चाहेगी की वो जल्द सेब जल्द ठीक होकर मैदान में उतरे। वो टीम में एहम योगदान दे सकते है। शुभमन गिल अगर शुरूआती कुछ मैच नहीं खेलते है तो ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते है।

Share This Article