Haridwar : हरिद्वार के शुभम ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, पिता सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार के शुभम ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, पिता सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsहरिद्वार : हरिद्वार के शुभम सिंह तोमर ने सेना में अफसर बनकर देश-प्रदेश सहित हरिद्वार का नाम रोशन किया। बता दें कि आज शनिवार को हुआ पासिंग आउट परेड में भारत के 333 भारतीयसैनिक शामिल हुए जिन्होंगे कदमलात कर परेड की सलामी ली जो अफसर बनकर देश की सरहदों पर तैनात होंगे और देश के दुश्मनों को खदेडेंगे। इनमे शामिल हैं हरिद्वार के शुभम तोमर।

नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला, पूना में 3 साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद देहरादून के आईएमए में 333 भारतीय सैन्य अधिकारी देश को मिले जिसमे हरिद्वार के शुभम को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्ति मिली है।

आपको बता दें कि शुभम हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के हरीलोक में रहने वाले हैं। शुभम सिंह तोमर के पिता जगपाल सिंह तोमर भी आर्मी से सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता रुप गृहणी है।माता-पिता के हरिद्वार आने से पहले शुभम ने हरिद्वार में अपने मामा के साथ रहत केंद्रीय विद्यालय से 12 वीं की और आज सैन्य अफसर बनकर हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

Share This Article