Entertainment : Ramayan: सालों बाद टीवी पर फिर दिखेगी 'रामायण', 'श्रीमद रामायण' इस दिन होगी प्रसारित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ramayan: सालों बाद टीवी पर फिर दिखेगी ‘रामायण’, ‘श्रीमद रामायण’ इस दिन होगी प्रसारित

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ramayan

टीवी पर भगवान श्री राम की गाथा को अलग-अलग शोज में दिखाया गया है। श्री राम के जन्म से लेकर लव खुश तक की कहानी शोज में दर्शाई गई है। लेकिन कोई भी कहानी रामानंद सागर की रामायण के आगे टिक ना पाई।

साल 1987 में आई इस रामायण में अरुण गोविल का श्री राम का रोल और दीपिका चिखलिया का माता ‘सीता’ का किरदार कोई भी मैच नहीं कर पाया है। लोगों के दिलों में आज भी ये किरदार बसे हुए है। ऐसे में एक बार फिर से टीवी पर रामायण प्रसारित हो रही है।

टीवी पर दोबारा आ रही है ‘रामायण’

हाल ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘श्रीमद रामायण’ का ऐलान किया है। ये शो भगवान श्री राम की कथा प्रसारित करेगा। शो जनवरी 2024 को टीवी पर प्रसारित होगा। ऐसे में मेकर्स ने इस शो की पहली झलक दर्शकों के लिए पोस्ट की। इस वीडियो में श्री राम की अयोध्या दिखाई गई है।

वीडियो में फिलहाल अभी श्री राम और मां सीता के किरदार को रिवील नहीं किया है। वीडियो में केवल उनकी एक छवि नज़र आई। मेकर्स ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा “संस्कृति का गौरव, संस्कारों का शिखर, भक्ति का महामंत्र, श्रीराम की कथा, श्रीमद रामायण जल्द आ रहा है”।

Entertainment News In Hindi

‘श्रीमद रामायण’ को देख खुश हुए फैंस

श्रीमद रामायण का प्रोमो वीडियो देख दर्शक काफी खुश है। लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है। एक यूजर ने लिखा हम न्तेज़ार कर रहे है। ‘तो वहीं दूसरे ने कहा मैं इस शो के लिए काफी उत्सुक हूं।’

एक अन्य यूजर ने लिखा श्री राम का माइथोलॉजिकल शो टीवी के लिए काफी अच्छी पहल है।जय श्रीराम।’ बता दें की मेकर्स ने अभी शो की कास्ट का खुलासा नहीं किया है। देखना ये होगा की कौन कौन से कलाकार इस शो का हिस्सा होंगे।

Share This Article