Entertainment : Stree 2 Trailer Released: सिरकटे का स्त्री से होगा सामना, चंदेरी गांव के लोगों के लिए रक्षक बनेगी Shraddha Kapoor - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Stree 2 Trailer Released: सिरकटे का स्त्री से होगा सामना, चंदेरी गांव के लोगों के लिए रक्षक बनेगी Shraddha Kapoor

Uma Kothari
2 Min Read
shraddha kapoor Stree 2 Trailer Released

फाइनली श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर रिलीज (Stree 2 Trailer Released) हो गया है। एक बार फिर अभिनेत्री चुड़ैल बनकर दहशत मचाने आ गई है। साल 2018 में इस फिल्म का पहला पार्ट स्त्री रिलीज हुआ था। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। ऐसे में इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के सीक्वल का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

सिरकटे का होगा स्त्री से होगा सामना (Stree 2 Trailer Released)

फिल्म के पहले पार्ट को भरपूर सफलता मिली। ऐसे में फिल्म की दूसरे पार्ट Stree 2 के रिलीज से पहले दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में उनका इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म की कहानी चंदेरी नाम के गांव पर आधारित है। फिल्म के पहले पार्ट में गांव के लोग स्त्री से परेशान थे।

तो वहीं दूसरे पार्ट में सिरकटे भूत की एंट्री हुई है। ये स्त्री से भी भयानक है। ऐसे में स्त्री यानी की श्रद्धा कपूर इस पार्ट में गांव वालों की रक्षा करते हुए दिखाई देगी। राजकुमार राव भी अपने पुराने किरदार विकी बनकर लौटेंगे। ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल सकते है।

‘स्त्री 2’ की स्टार कास्ट (Stree 2 Starcast)

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अपने पुराने किरदार में ही नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। 15 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share This Article