इस साल सिनेमाघरों में अगस्त के महीने में कई सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं। सिनेमा प्रेमियो के लिए अगस्त का महीना काफी अच्छा जाने वाला है। इस महीने कई बड़ी-बड़ी फिल्में सिनेनाघरों में दस्तक देने वाली है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है।
पुष्पा 2 के अलावा सिंघम अगैन भी अगस्त में रिलीज होने वाली थी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अब आगे खिसक गई है। लेकिन अब अगस्त में पुष्पा की मुश्किलें बढ़ाने श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 आ रही है।
रिलीज डेट मे हुआ बदलाव (Stree 2 Release Date)
लगभग छह साल बाद फिल्म स्त्री का सीक्वल आ रहा है। स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म ‘स्त्री 2 अल्लू की पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) को टक्कर देने आ रही है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
जबसे फिल्म स्त्री 2′ की अनाउंसमेंट हुई है। तभी से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। पहले खबर थी कि फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाएगा। हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के समय कर दी गई है।
स्त्री 2 की इन फिल्मों से होगी भिड़ंत
‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से मुकाबला होने वाला है। दोनों ही फिल्में सेम दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों के सीक्वल के लिए फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा स्त्री 2 की टक्कर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से भी होगी। ऐसे में अब देखना ये है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।