Uttarakhand : कांवड़ मार्ग पर दुकान मालिकों को नाम बताने की जरुरत नहीं, नेमप्लेट विवाद पर SC ने दिए आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांवड़ मार्ग पर दुकान मालिकों को नाम बताने की जरुरत नहीं, नेमप्लेट विवाद पर SC ने दिए आदेश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
kanwar-yatra-2024 katha-and-history-know-how-kanwar-yatra-tradition-started-who was first kawadiya

कांवड़ यात्रा मार्ग पर अब होटल के मालिकों को दुकान के बाहर नेमप्लेट लगाने की जरुरत नहीं है. नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी है.

कांवड़ मार्ग पर दुकान मालिकों को नाम बताने की जरुरत नहीं : SC

बता दें कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट विवाद पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरुरत नहीं है. दुकानदार सिर्फ ये बताएगा कि वहां मांसाहारी खाना मिल रहा है या फिर शाकाहारी खाना। मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

पुलिस करा रही सख्ताई से लागू

मामले की सुनवाई जस्टिस हृषिकेश राय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ में हुई. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता एनजीओ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स से पूछा कि क्या यह प्रेस स्टेटमेंट था या सरकार का औपचारिक आदेश था कि दुकानों के बाहर दुकान के मालिक का नाम प्रदर्शित किया जाना चाहिए? याचिकाकर्ताओं के वकील ने जवाब दिया कि पहले एक प्रेस स्टेटमेंट था. जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. वे कहते हैं कि यह स्वैच्छिक है लेकिन वे इसे सख्ती से लागू कर रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।